UP Board Result 2025: इंटर में प्रदेश के टॉप टेन में बरेली की तीन छात्राएं, यहां देखें मंडल के टॉपर्स की सूची
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ बरेली मंडल के चारों जिलों में पंजीकृत2.83 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया।मंडल के 421 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा कराई गई थी। आज इन विद्यार्थियों का इंतजाम खत्म हो गया है।छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 12:25 IST
UP Board Result 2025: इंटर में प्रदेश के टॉप टेन में बरेली की तीन छात्राएं, यहां देखें मंडल के टॉपर्स की सूची #CityStates #Bareilly #Budaun #Pilibhit #Shahjahanpur #LakhimpurKheri #UttarPradesh #UpBoardResult2025 #UpBoard10thResult2025 #UpBoardResult12th #SubahSamachar