UP Board 10th Topper: गाजीपुर के 91.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास, दो बेटियों को टॉप-10 लिस्ट में मिला स्थान
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में जिले के 91.44 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इतना ही नहीं, बोर्ड की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक प्रदेश के टॉप-10 लिस्ट में दो छात्राओं ने जगह बनाई है। गाजीपुर की दो छात्रा हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर हुई हैं। इनमें गंगा मौर्या ने 581 नंबर हासिल किया है, जो 96.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में सातवां स्थान हासिल की है। वह लुर्द कान्वेंट स्कूल तुलसी सागर की छात्रा हैं। अनीता यादव ने 579 नंबर हासिल किया है, जो 96.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में नौवें स्थान पर हैं। वह एससीएसएआईसी सलेमपुर बगाई की छात्रा हैं। इसे भी पढ़ें;UP Board 10th Result 2025: वाराणसी की ख्याति सिंह का प्रदेश में 8वां स्थान, बोलीं- पिता के हौसले से मिली सफलता बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा जिले में 24 फरवरी से शुरू हुई थी। इस बार इसमें हाईस्कूल में 67348 एवं इंटरमीडिएट में 77024 सहित कुल 144372 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनके लिए जिले में 196 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 12 राजकीय, 74 वित्त पोषित तथा स्व वित्त पोषित 110 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। करीब एक पखवारे तक चली परीक्षा 12 मार्च को संपन्न हो गई थी। इसे भी पढ़ें;यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, पढ़ें बनारस समेत 10 जिलों के टॉपरों की लिस्ट इसके बाद 19 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ। इसके लिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पांच केंद्र बनाए गए थे। 30 मार्च तक कापियां जांची जानी थी जिसके क्रम में जिले में 28 तक कापियों का मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 15:09 IST
UP Board 10th Topper: गाजीपुर के 91.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास, दो बेटियों को टॉप-10 लिस्ट में मिला स्थान #CityStates #Ghazipur #Varanasi #UpBoardResult2025 #GhazipurNews #UpBoardResult #SubahSamachar