UP Board Result 2025: प्रगति, रितेश... सफल और आयुष ने किया लखनऊ टाॅप; कारागार के आठ बंदी भी पास
UP Board Result: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने करीब 54 लाख छात्रों की मेहनत का परिणाम जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार समाप्त हो चुका है। बोर्ड ने दोपहर 12:30 बजे 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रगति, रितेश, सफल और आयुष ने लखनऊ का नाम रोशन किया है। बाल गाइड इंटर काॅलेज गोसाईंगंज की छात्रा प्रगति गुप्ता, एलपीएस के सफल रितेश कुमार और सफल मिश्रा ने संयुक्त रूप से 95 फीसदी अंक हासिल करके हाईस्कूल में टाॅप किया है। आठ बंदी भी हुए पास इसी तरह एसकेडी एकेडमी इंटर काॅलेज राजाजीपुरम के आयुष कुमार माैर्य ने इंटरमीडिएट में 92.80 अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा जिला कारागार के आठ बंदी भी पास हुए हैं। इनमें चार 10वींऔर चारने 12वीं की परीक्षा दी थी। हाईस्कूल के जनपद टाॅपर- स्थान- नाम- विद्यालय- प्रतिशत पहला- प्रगति गुप्ता- बाल गाइड इंटर काॅलेज गोसाईंगंज- 95 पहला- रितिष कुमार- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 95 पहला- सफल मिश्रा- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 95 दूसरा- श्रियांश अस्थाना- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 94.83 दूसरा- अंशिका यादव- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 94.83 तीसरा- यशी सक्सेना- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 94.50 तीसरा- सूर्य चंद्र- एनडब्ल्यूपीआईसी चकमल्हाैरी चिनहट- 94.50 चाैथा- भरत यादव- अवध काॅलेजिएट रामगढ़, कानपुर रोड- 94.33 चाैथा- ओम कुमार- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 94.33 पांचवा- साइका खान- ब्राइट कॅरियर एसएस इंटर काॅलेज ठाकुरगंज- 94.17 छठा- अविका दीक्षित- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.83 छठा- प्रियांशी माैर्य- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.83 सातवां- लवी सिंह चाैहान-बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.67 आठवां-अंजलि शर्मा- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.50 नाैवां- आयुष सिंह चाैहान- ब्राइट लैंड आईसीटी नगर- 93.33 नाैवां-दानिश यमीन- बाल निकुंज इंटर काॅलेज मोहिबुल्लापुर- 93.33 नाैवां- करीना कुमारी- सेंट कोलंबस हायर सेकंड्री स्कूल गोमतीनगर- 93.33 नाैवां- विशेष सिंह- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.33 नाैवां- रिद्धिमा अवस्थी- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.33 दसवां- अंश वर्मा- बाल निकुंज इंटर काॅलेज मोहिबुल्लापुर- 93.17 इंटरमीडिएट के जनपद टाॅपर- स्थान- नाम- विद्यालय- प्रतिशत पहला- आयुष कुमार माैर्य- एसकेडी एकेडमी राजाजीपुरम- 92.80 दूसरा- हर्षिता जाैहरी- ब्राइट लैंड आईसीटी नगर, 90.60 दूसरा- दीपिका शर्मा- बाल निकुंज इंटर काॅलेज मोहिबुल्लापुर- 90.60 तीसरा- तेजस मिश्रा- पायनियर मांटेसरी इंटर काॅलेज कुंडरी- 90.20 तीसरा- फारिहा फातिमा-एसएसएलके इंटर काॅलेज फतेहगंज- 90.20 चाैथा- अविनाश शुक्ला- शिशु विद्यापीठ इंटर काॅलेज, आदिलनगर-90.00 पांचवा- आख्या गुप्ता- लाला गणेश प्रसाद वर्मा बालिका इंटर काॅलेज गोसाईंगंज-89.60 पांचवा- नितिन कश्यप- बाल निकुंज इंटर काॅलेज मोहिबुल्लापुर- 89.60 छठा- साहिबा आरिफ- डाॅ.एलपी लाल मेमोरियल स्कूल, बीकेटी- 89.40 छठा- हर्ष वर्मा- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 89.40 छठा- मो. अर्शद- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 89.40 सातवां- सचिन रावत- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 89.20 सातवां- सद्दाम अली- एनएसएस पब्लिक इंटर काॅलेज मसीढ़ा- 89.20 सातवां- सुहानी वर्मा- सीपीएल पब्लिक इंटर काॅलेज लक्ष्मणपुर- 89.20 आठवां- विशेष गुप्ता- कमल डीपी इंटर काॅलेज बंथरा- 89.00 नाैवां- अंशिका गुप्ता- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 88.80 दसवां- अदीबा नाज- ब्राइट कॅरियर एसएस इंटर काॅलेज ठाकुरगंज- 88.60 दसवां- करिश्मा रावत- लाला गणेश प्रसाद वर्मा बालिका इंटर काॅलेज गोसाईंगंज- 88.60 दसवां- अक्षत दीक्षित- शिशु विद्यापीठ इंटर काॅलेज, आदिलनगर- 88.60 दसवां- अंशिका त्रिपाठी- श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर काॅलेज चिनहट- 88.60 यह भी पढ़ेंः-UP Board Result 2025:10वीं में बाराबंकी के अभिषेक कुमार ने हासिल किया प्रदेश में दूसरा स्थान, मिले 97.67% अंक UP Board Result kaise dekhen: यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अमर उजाला की वेबसाइट पर ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ रोल नंबर की जरूरत होगी। रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे बताया गया है। पहले आप amarujala.com/results पर जाएं। अब बोर्ड्स की सूची से 'UP Board' का चयन करें। इसके बाद, 10वीं के छात्र 'Class 10th Result' और 12वीं के छात्र 'Class 12th Result' वाले लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या या रोल कोड दर्ज करें। 'Submit' बटन पर क्लिक करें। आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। चाहें तो 'Download' बटन की मदद से ऑनलाइन कॉपी सेव कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:14 IST
UP Board Result 2025: प्रगति, रितेश... सफल और आयुष ने किया लखनऊ टाॅप; कारागार के आठ बंदी भी पास #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpBoardResult2025 #UpBoardResult #UpBoardResults #UpmspUpBoardResult #UpmspUpBoardResults #SubahSamachar