UP Board Result 2025: 12वी में अमरोहा की साक्षी प्रदेश में दूसरा, 10वीं में मुरादाबाद की रितू का तीसरा स्थान
छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म; यहां करें चेक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है। इस बार मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों में करीब तील लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे। मंडल के 521 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा कराई गई थी। आज इन विद्यार्थियों का इंतजाम खत्म हो गया है। नतीजे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। जारी होने के बाद छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 12:41 IST
UP Board Result 2025: 12वी में अमरोहा की साक्षी प्रदेश में दूसरा, 10वीं में मुरादाबाद की रितू का तीसरा स्थान #CityStates #Amroha #Moradabad #Rampur #Sambhal #UttarPradesh #UpBoardResult #BoardResult #UpBoardNews #HighSchoolResultUp #SubahSamachar