UP Board Result: सहारनपुर में हाई स्कूल में अक्षिता, इंटर में हिमांशु ने किया जिला टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम के अनुसार हाईस्कूल में नकुड़ के एमए इंटर कालेज की अक्षिता देवी ने 94.5 प्रतिशत और इंटर में गुरुनानक इंटर कालेज सहारनपुर के हिमांशु बर्षवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया है। सहारनपुर जिले की टाप टेन सूची में हाईस्कूल में 15 और इंटर में 12 मेधावियों ने स्थान बनाया है। हाई स्कूल में राजेश पायलट इंटर कालेज साढौली भूड सहारनपुर के वंश ने 94.17 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, एसपीएमएसवीएम इंटर कालेज बाबा लाल दास रोड सहारनपुर के वासुदेव ने 93.33 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Board Result: सहारनपुर में हाई स्कूल में अक्षिता, इंटर में हिमांशु ने किया जिला टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट #CityStates #Saharanpur #SaharanpurNews #UttarPradeshNews #UpNews #HighSchoolResult #IntermediateResult #CityNews #UpBoardResult #UpBoardExamResultDeclared #SubahSamachar