UP Board Result: इंटर में प्रयागराज की महक एवं हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप टॉपर, बोर्ड ने जारी किया परिणाम
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टाॅप किया है। वहीं हाईस्कूल में 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जालौन के यश प्रताप सिंह सर्वोच्च स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में कुल 81.15 और हाईस्कूल में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सभापति डॉ. महेंद्र देव ने शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं की मेरिट से लेकर उत्तीर्ण प्रतिशत तक में बेटियों ने छात्रों को काफी पीछे छोड़ दिया है। इंटरमीडिएट में प्रथम पांच स्थानों पर कुल 10 विद्यार्थी हैं। इनमें से टॉपर महक समेत नौ छात्राएं हैं। शीर्ष 10 स्थानों पर रहने वाले कुल 30 परीक्षार्थियाें में से भी 24 बेटियां हैं। इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 और छात्रों का 76.60 फीसदी है।हाईस्कूल में प्रथम पांच स्थानों पर रहने वाले कुल 13 परीक्षार्थियों में से 11 छात्राएं हैं। वहीं, प्रथम 10 स्थानों पर कुल 55 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है और इनमें से 43 बेटियां हैं। हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87 और बालकों का 86.66 फीसदी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:23 IST
UP Board Result: इंटर में प्रयागराज की महक एवं हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप टॉपर, बोर्ड ने जारी किया परिणाम #CityStates #Prayagraj #UpBoardResult #UpBoardResult2025 #UpBoardResult10th #SubahSamachar