UP Board Result: रोज आठ घंटे पढ़ाई.. साक्षी बनना चाहती हैं आईएएस, इंटर में प्रदेश में प्राप्त किया दूसरा स्थान
श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज की कुमारी साक्षी ने इंटरमीडिएट में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। उनका कहना है कि वह आईएएस बनना चाहती हैं। उनके पिता ओमपाल सिंह किसान और माता पूनम देवी गृहणी हैं। हाईस्कूल में उनके 93 प्रतिशत अंक थे। उनका कहना है कि वह आठ घंटे लगातार पढ़ाई करती थीं। उधर हाईस्कूल में श्रेया ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान और प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता डेयरी में ऑपरेटर और मां पंकज चौहान शिक्षिका हैं। वह एक इंटर कॉलेज में पढ़ाती हैं। वह आईआईटी करना चाहती हैं। इसी कॉलेज की मानिया ने इंटरमीडिएट में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता कुलवीर सिंह किसान और माता किरन देवी गृहणी हैं। मानिया का कहना है कि वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:32 IST
UP Board Result: रोज आठ घंटे पढ़ाई.. साक्षी बनना चाहती हैं आईएएस, इंटर में प्रदेश में प्राप्त किया दूसरा स्थान #CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #UpResult #SakshiGajraula #UpInterResult #UpNews #UpResultUpdate #UpHighSchoolResult #SubahSamachar