UP Board: सांइस के पेपर में छात्रों ने लिखी प्रेम कहानी, प्यार भरे गाने; परीक्षक ने सभी को दिया जीरो नंबर
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों ने कॉपियों में उत्तरों के जवाब में किसी ने प्यार भरे गाने लिखे है तो किसी ने बड़े प्रश्नों में अपने प्यार की कहानी ही लिख दी। कॉपी जांचने के लिए परीक्षक के पास आई तो जवाब देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने भी कापी में शून्य अंक दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 23:10 IST
UP Board: सांइस के पेपर में छात्रों ने लिखी प्रेम कहानी, प्यार भरे गाने; परीक्षक ने सभी को दिया जीरो नंबर #CityStates #Shamli #UpBoard #Science #SubahSamachar