यूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्रों के सत्यापन के लिए तहसीलवार कमेटी गठित

शाहजहांपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनने वाले केंद्रों के लिए अवस्थापना का डाटा वेबसाइट पर फीड करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। डीएम ने तहसीलवार स्कूल-कॉलेजों के निरीक्षण के लिए कमेटी का गठन किया है, जो 17 नवंबर तक रिपोर्ट देगी। इसी तरह जिलास्तरीय कमेटी में डीएम अध्यक्ष व दस सदस्य रहेंगे। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के बाद दस नवंबर तक स्कूलों के डाटा भरने के निर्देश दिए गए थे। सोमवार रात 12 बजे तक 389 स्कूलों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। इसके बाद डीएम ने भौतिक सत्यापन के लिए तहसीलवार कमेटी बना दी है। सदर, पुवायां, तिलहर, जलालाबाद और कलान में एसडीएम के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, तहसीलदार व राजकीय स्कूल के प्रधानाचार्य को जिम्मेदारी दी गई है। ये कमेटी केंद्रों की अवस्थापना के संबंध में परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड की गई सुविधाओं का सत्यापन 17 नवंबर तक करेगी। दूसरी ओर डीएम ने बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण के लिए जिलास्तरीय कमेटी का गठन किया है। डीएम स्वयं अध्यक्ष होंगे। सदस्य के रूप में एसपी राजेश द्विवेदी, डीआईओएस हरिवंश कुमार, पांच तहसीलों के एसडीएम, जीआईसी कांट के प्रधानाचार्य संजय मौर्या, स्वामी धर्मानंद सरस्वती कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.अमीर सिंह को शामिल किया है। डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि परिषद के निर्देश के अनुसार परीक्षा की तैयारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 21:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्रों के सत्यापन के लिए तहसीलवार कमेटी गठित #UPBoard:Tehsil-wiseCommitteeFormedForVerificationOfExaminationCentres #SubahSamachar