UP: बारिश में पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल ढही, दबने से मजदूर की मौत

शिवली थाना क्षेत्र के बेहटा में रविवार रात को हुई बारिश से जल निगम की ओर से बनाई गई पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल ढह कर बगल में रखे पशुबाड़े पर गिर गई। इससे पशुबाड़े में सो रहे मजदूर की मलबे में दबकर जान चली गई। जबकि उनका बेटा बाल-बाल बच गया। मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित कर 48 घंटे में टंकी निर्माण की रिपोर्ट मांगी है। बेहटा निवासी मुबारक अली 55 मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। रविवार रात को वह खाना खाने के बाद बड़े बेटे अयूब के साथ पानी की टंकी के बगल में बने पशुबाड़े में सोने गए थे। बारिश के चलते रात दो बजे के करीब टंकी की बाउंड्री वॉल ढहकर पशुबाड़े पर गिर गई। इससे मुबारक अली मलबे में दब गए। जबकि बेटा अयूब बाल-बाल बच गया। अयूब के चीखने पर पहुंचे परिजन ने मजदूर को मलबे से बाहर निकाल कर सीएचसी शिवली पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी कपिल सिंह ने बाउंड्री वॉल निमार्ण में सामग्री की जांच के लिए एसडीएम मैथा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व अधिशासी अभियंत सिंचाई खंड नबीपुर की तीन सदस्यीय टीम गठित कर 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बारिश में पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल ढही, दबने से मजदूर की मौत #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurDehat #KanpurDehatNews #UpNews #SubahSamachar