यूपी: 100 करोड़ की कर चोरी में फंसे सीजीएसटी इंस्पेक्टर, विभागीय जांच हुई शुरू; तलाश में जुटी एसटीएफ

100 करोड़ की जीएसटी चोरी प्रकरण के आरोपी सेंट्रल जीएसटी के इंस्पेक्टर मोहित अग्रवाल के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। विभागीय जांच में उसके पूरे खेल का खुलासा हुआ। उधर एसटीएफ लखनऊ की टीम उसकी तलाश में यूपी से लेकर हरियाणा में दबिश दे रही है। गाजियाबाद के कवि नगर में सौ करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला दर्ज हुआ था। एसटीएफ लखनऊ की टीम मामले में आरोपियों की तलाश में लगाई गई थी। दो सप्ताह पहले एसटीएफ ने दिल्ली से हरदीप सिंह, जितेंद्र झा, पुनीत अग्रवाल व शिवम सिंह को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ व उनके पास से मिले साक्ष्यों से खुलासा हुआ था कि दिल्ली में तैनात सीजीएसटी का इंस्पेक्टर मोहित अग्रवाल भी गिरोह में शामिल है। उसने पुनीत अग्रवाल की सस्पेंडेड फर्म एडॉन ऑटोमोबाइल को फर्जीवाड़ा कर रिस्टोर करवा दिया था। जिसके जरिये गिरोह जीएसटी चोरी कर रहा था। अब आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई है। एसटीएफ और पुलिस ने उसके विभाग से मोहित का पूरा रिकॉर्ड मांगा है। जिसमें ये डिटेल मांगी गई है कि पिछले एक दो साल में कितनी सस्पेंडेड फर्म रिएक्टिव की गईं। मोहित का किन किन मामलों में हाथ है। मामले में हरियाणा के आलोक समेत कई और लोगों का भी नाम सामने आ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: 100 करोड़ की कर चोरी में फंसे सीजीएसटी इंस्पेक्टर, विभागीय जांच हुई शुरू; तलाश में जुटी एसटीएफ #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #TaxEvasionOfRs100Crore #TaxEvasionInUp #StfInvestigationInUp #SubahSamachar