यूपी: कोडीन सिरप के जरिए पूरे प्रदेश में फैला नशे का कारोबार, नेपाल और बांग्लादेश तक हुई सप्लाई

लखनऊ में पकड़ी गई कोडीन युक्त कफ सिरप की आपूर्ति उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई। वहां से सीमावर्ती जिलों और बिहार के रास्ते नेपाल भेजी गई हैं। पश्चिम बंगाल के जरिए बांग्लादेश तक दवाओं की आपूर्ति हुई है। इसके पुख्ता सबूत मिलने के बाद शनिवार को कंपनियों के निदेशकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लखनऊ में दवाएं पकड़े जाने के बाद ही अमर उजाला ने 12 अक्तूबर के अंक में सिरप और टैबलेट के जरिए फैल रहा नशे का कारोबार शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। इस खबर में पूरे नेटवर्क का खुलासा किया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जिलेवार जांच की तो खबर सही निकली। विभाग की जांच में यह पता चला कि लखनऊ फर्म अर्पिक फार्मासियूटिकल और ईधिका लाइफसाइंसेज ने कोडीन युक्त सिरप अवैध बिल के जरिए तमाम फर्मों तक पहुंचाया। इसमें कुछ फर्म अवैध रूप से चल रही हैं तो कुछ का अस्तित्व ही नहीं है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इस कंपनी ने दवाओं की बिक्री उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही बिहार और पश्चिम बंगाल में भी किया है। आपूर्ति संबंधी बिल के सत्यापन के लिए कंपनी को नोटिस जारी किया गया, लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: कोडीन सिरप के जरिए पूरे प्रदेश में फैला नशे का कारोबार, नेपाल और बांग्लादेश तक हुई सप्लाई #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #CodeineSyrup #AddictionFromCodeineSyrup #CodeineSyrupInUp #SubahSamachar