UP College: जूदेव की 175वीं जयंती पर यूपी कॉलेज को मिला एक करोड़ रुपये का दान, छात्राओं ने गाई चैत-कजरी

उदय प्रताप कॉलेज में बुधवार को संस्थापक राजर्षि उदय प्रताप सिंह जू देव की 175वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर कॉलेज के पूर्व छात्र और रायबरेली की सरेनी सीट से पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने वाणिज्य संकाय के भवन के लिए एक करोड़ रुपये दान किए। जयंती समारोह के दौरान राजर्षि सभागार छात्रों के केसरिया साफे से रंगा रहा। कैंपस के पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने चैत-कजरी गाई तो सभागार में बैठे लोग झूम उठे। पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर ने कहा कि 1963 में जहां विद्यार्थी बना आज उसी संस्था में राजर्षि जयंती समारोह की अध्यक्षता करने का अवसर मिलना गौरव की बात है। कहा कि संस्था के समुचित विकास के लिए छात्रों और अध्यापकों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उदय प्रताप पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भोजपुरिया अंदाज में चैता गाकर लोगों को अपना मुरीद बना लिया। वहीं कॉलेज की वार्षिक पत्रिका उदयश्री के नए 2024-25 के अंक लोकार्पण किया गया। इसका संपादन प्रो. गोरख नाथ ने किया है। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के निदेशक प्रो. संजय सिंह ने कहा कि यूपी कॉलेज अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। शिक्षा प्राप्त करने का एक बड़ा उद्देश्य अपने पर्यावरण के प्रति दायित्वबोध होना चाहिए। उपनिदेशक प्रो. परमेंद्र सिंह ने कहा कि वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए उदय प्रताप कॉलेज जैसे संस्थाओं से छात्रों को निकलकर आना चाहिए। पूर्व शिक्षक विधायक डॉ. चेतनारायण सिंह ने कहा कि राजर्षि ने युवाओं में ईमानदारी, वीरता, समर्पण और आत्मनिर्भरता की भावना पैदा कर इस कॉलेज को स्थापित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP College: जूदेव की 175वीं जयंती पर यूपी कॉलेज को मिला एक करोड़ रुपये का दान, छात्राओं ने गाई चैत-कजरी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #UpCollegeVaranasi #SubahSamachar