UP: प्राथमिक शिक्षकों की उपस्थिति के लिए हाईकोर्ट के निर्देश में बनी कमेटी, लागू हो सकती है डिजिटल अटेंडेंस

हाईकोर्ट के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए कमेटी बनाई गई है। इसे शिक्षक डिजिटल अटेंडेंस लागू होने से पहले की तैयारी मान रहे हैं। शिक्षकों ने कहा कि उन्हें डिजिटल अटेंडेंस या अन्य व्यवस्था से कोई परहेज नहीं है। बशर्ते पहले उन्हें सुविधाएं भी दी जाएं। उप्र. बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षकों को ईएल, सीएल, हाफ डे, चिकित्सा सुविधा लागू की जाए ताकि कभी विपरीत परिस्थिति में शिक्षक समय से स्कूल न पहुंचे तो इन छुट्टियों का प्रयोग कर सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 05:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्राथमिक शिक्षकों की उपस्थिति के लिए हाईकोर्ट के निर्देश में बनी कमेटी, लागू हो सकती है डिजिटल अटेंडेंस #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpPrimarySchool #UpPrimarySchoolTeacher #UpTeacher #SubahSamachar