यूपी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवाद: कमेटी बनाकर जिलास्तर पर दूर की जाएंगी समस्याएं, पदाधिकारी शुरू करेंगे दौरे

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रविवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इसमें भविष्य की रणनीति तय की गई। प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होते ही जिलेवार विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच बैठकों का दौर शुरू किया जाएगा। इस दौरान यह भी तय किया गया कि शनिवार को हुए विवाद के निस्तारण के लिए कमेटी बनाकर जांच की जाएगी। बैठक के दौरान प्रदेश के सियासी हालात पर भी चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सुझाव दिया कि विभिन्न स्थानों पर हो रही आपराधिक घटनाओं पर पार्टी को सरकार के खिलाफ निरंतर आक्रामक रवैया अपनाना होगा। जनता को यह भरोसा दिलाना होगा कि कांग्रेस ही विपक्ष की भूमिका निभा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला अपराध के मामले में हमें डटकर मुकाबला करना है। संगठन के पदाधिकारी ऐसी घटनाओं को लेकर जिलेवार दौरा करेंगे। जिला और तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन भी शुरू किया जाएगा। विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुई घटनाओं का ब्यौरा सदन में रखना होगा। इसी तरह महंगाई, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में छात्रों की समस्याओं, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के विरोध में निरंतर अभियान चलाना होगा। बैठक में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, तौकीर आलम, सत्यनारायण पटेल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 06:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवाद: कमेटी बनाकर जिलास्तर पर दूर की जाएंगी समस्याएं, पदाधिकारी शुरू करेंगे दौरे #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpCongressOrganization #AjayRai #AvinashPandey #CongressDistrictPresidentDispute #SubahSamachar