UP: मोटा मुनाके के चक्कर में कांस्टेबल ने गंवाए 20 लाख, दुबई में बैठा है ठग, जम्मू कश्मीर में हुई थी मीटिंग

दुबई में बैठे ठग गुरमीत सिंह ने मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर हेड कांस्टेबल ओमेंद्र सिंह कुमार से 20 लाख रुपये ठग लिए। ओमेंद्र सिंह से अपनी रकम और मुनाफे के लिए संपर्क करना चाहा तो आरोपी ने कॉल रिसीव नहीं की। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में गुरमीत सिंह और उसकी सहयोगी मुस्कान चौधरी व दो खाताधारकों पर केस दर्ज कराया है। सिविल लाइंस के प्रेमनगर मोरा की मिलक निवासी ओमेंद्र कुमार एसपीआर कार्यालय में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके मित्र विजय कुमार एसएसबी में कांस्टेबल हैं। दिसंबर 2023 में वह अपने मित्र से मिलने जम्मू कश्मीर गया था। वहां जूम मीटिंग के जरिए दोस्त ने गुरमीत सिंह से मुलाकात कराई थी। तब बताया गया कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग हरीनगर निवासी गुरमीत सिंह भी पहले एसएसबी में नौकरी करता था लेकिन 2018 में नौकरी छोड़ने के बाद उसने दुबई में दो कंपनियां खोल ली है। गुरमीत ने उन्हें लालच दिया कि वह कंपनी में भारत के लोगों की रकम लगवाकर उन्हें ही फायदा पहुंचाना चाहता है। गुरमीत और उसकी सहयोगी मुस्कान चौधरी ने खाते नंबर बताए जिसमें ओमेंद्र कुमार ने 25 बार में बीस लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने यह रकम लोन और अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर जमा की थी। पीड़ित को जब कोई लाभ नहीं मिला तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगने के लिए कॉल की। तब आरोपी ने उन्हें बताया कि किसी ने साइट हैक कर ली है। इसके बाद आरोपियों ने कॉल रिसीव करनी बंद कर दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में विवेचना कर साक्ष्य जुटा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मोटा मुनाके के चक्कर में कांस्टेबल ने गंवाए 20 लाख, दुबई में बैठा है ठग, जम्मू कश्मीर में हुई थी मीटिंग #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #CyberFraud #MoradabadPolice #CyberFraudUp #CyberFraudDubai #SabirNewsMoradabad #MoradabadNews #MoradabadUpdate #SubahSamachar