यूपी सिपाही भर्ती : महोबा के योगेंद्र और बुलंदशहर की वंदना रानी ने किया टॉप, ये है स्त्री और पुरुषों की टॉपर
सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए संपन्न परीक्षा में बुलंदशहर और महोबा के चार पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों ने टॉप-5 में आने में सफलता हासिल की है। पुरुषों में महोबा के योगेंद्र कुमार ने सर्वाधिक अंक हासिल किए, जबकि महिलाओं में बुलंदशहर की वंदना रानी सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं बुलंदशहर की दीपांशी शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुषाें में सुल्तानपुर के अब्दुल्ला अली दूसरे स्थान पर रहे। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सिपाही भर्ती की परीक्षा पूरी शुचिता के साथ संपन्न कराई गई है। बोर्ड ने इस बार नकल माफिया और सॉल्वर गिरोह की सेंधमारी को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए थे, जिसकी वजह से परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड की तरफ से शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि शासन के नियमों के मुताबिक बोर्ड द्वारा कोई प्रतीक्षा सूची नहीं बनाई जाएगी। जो अभ्यर्थी प्रशिक्षण में शामिल नहीं होंगे अथवा उनके चरित्र प्रमाण पत्र और मेडिकल फिटनेस में समस्या होगी, उससे उत्पन्न रिक्तियों को अगली भर्ती परीक्षा के अधियाचन में शामिल किया जाएगा। बोर्ड का अनुमान है कि करीब 1500 अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 20:12 IST
यूपी सिपाही भर्ती : महोबा के योगेंद्र और बुलंदशहर की वंदना रानी ने किया टॉप, ये है स्त्री और पुरुषों की टॉपर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpConstableRecruitmentExam #ConstableRecruitmentExamTopperList #ConstableRecruitmentExamResult #SubahSamachar