यूपी का सनकी किलर : छात्रा ने नंबर ब्लॉक किया तो कटर से काटी गर्दन, बोला-किसी और का होते नहीं देख सकता

लखनऊ में मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा में बीएससी की छात्रा प्रियांशी रावत के हत्यारोपी आलोक रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल थर्माकोल कटर और बुलेट बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रियांशी ने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था। इससे वह काफी परेशान था। फोन पर होती थी दोनों की बात एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय के मुताबिक, शुरू में प्रियांशी और आलोक रावत में फोन पर काफी बातचीत होती थी। यह सिलसिला लंबा चला। आरोपी प्रियांशी के घर भी आने लगा था। इस बीच प्रियांशी का दाखिला शहर में हो गया। वह मोहनलालगंज से आवागमन करती थी। आरोपी की हरकतों से परेशान होकर प्रियांशी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। पूछताछ में आलोक ने बताया कि उसे शक था कि प्रियांशी किसी और से फोन पर बात करती है। वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी का सनकी किलर : छात्रा ने नंबर ब्लॉक किया तो कटर से काटी गर्दन, बोला-किसी और का होते नहीं देख सकता #CityStates #Lucknow #UpCrime #SubahSamachar