UP: 'चाचा की हत्या के बाद अंगुली से कुरेदे थे जख्म...', भाजपा नेता का कत्ल करने वाले रोबिन की इनसाइड स्टोरी

मेरठ के किठौर के भड़ौली गांव में भाजपा नेता की हत्या के मामले में आरोपी रोबिन को लेकर खुलासा हुआ है। गांव में रोबिन और उसके साथियों का आतंक है। ये वर्चस्व के लिए किसी से भी मारपीट और आए दिन फायरिंग कर दहशत फैलाते हैं। रोबिन ने अपने साथियों के साथ बुधवार को गांव के ही शिवम पर गढ़मुक्तेश्वर के नानपुर गांव में फायरिंग की थी। प्रमोद भड़ाना और प्रधान पति अंकित इस मामले में शिवम पक्ष के साथ गढ़मुक्तेश्वर थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे रोबिन बौखला गया और उसने प्रमोद भड़ाना की हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 14:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'चाचा की हत्या के बाद अंगुली से कुरेदे थे जख्म...', भाजपा नेता का कत्ल करने वाले रोबिन की इनसाइड स्टोरी #CityStates #Meerut #UttarPradesh #MeerutMurder #SubahSamachar