यूपी में एक और पति का कत्ल: 'जैसा चल रहा है चलने दो, वरना...', पत्नी ने देवर से कराई हत्या; मिस कॉल से खुलासा

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के नया गांव बहादुर नगर निवासी स्कूल बस चालक रूपेंद्र सिंह चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पत्नी अंशु ने अपने प्रेमी चचेरे देवर बीएससी के छात्र नवनीत से मिलकर वारदात की साजिश रची। सोमवार की रात आरोपी नवनीत वारदात को अंजाम देकर घर में जाकर सो गया। पुलिस ने चालक के पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी नवनीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश कर रही है। ठाकुरद्वारा के नया गांव बहादुर नगर निवासी योगेंद्र सिंह ने पुलिस बताया कि उनके बेटे रूपेंद्र सिंह चौहान ( 35) की शादी करीब सात साल पहले क्षेत्र के लौंगी खुर्द निवासी नरेश सिंह की बेटी अंशु के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। पिता का दावा है कि उसके भाई के बेटे नवनीत के अंशु से संबंध थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में एक और पति का कत्ल: 'जैसा चल रहा है चलने दो, वरना...', पत्नी ने देवर से कराई हत्या; मिस कॉल से खुलासा #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadMurder #SubahSamachar