PHOTOS: बेहद दर्दनाक है ये वारदात, महिला की हत्या कर शव के दो टुकड़े, फिर कातिलों ने किया ऐसा, कांप जाएगी रूह
सहारनपुर के तितरो में हत्या के बाद महिला के शव के दो टुकड़े कर ग्राम खडलाना में श्मशान घाट के पास बिटौड़ों में रखकर जला दिए। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और शव के अवशेषों के नमूने लिए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई हैं। तीतरो थाना क्षेत्र के खडलाना में सोमवार की सुबह ग्रामीण श्मशान घाट की ओर से गुजरे तो उन्होंने देखा कि जगबीरा सैनी व रोहिताश के उपलों के बिटौड़ों में आग लगी है। कुछ ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की तो एक शव को जलते देखा। इससे गांव में सनसनी फैल गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 23:55 IST
PHOTOS: बेहद दर्दनाक है ये वारदात, महिला की हत्या कर शव के दो टुकड़े, फिर कातिलों ने किया ऐसा, कांप जाएगी रूह #CityStates #Crime #Saharanpur #SaharanpurNews #SaharanpurPolice #UpPolice #UttarPradesh #UttarPradeshPolice #SubahSamachar