UP: कच्छा-बनियान गिरोह के बदमाशों का रामपुर में धावा, दो घरों को बनाया निशाना, नकदी-जेवर लूट.. लोगों को पीटा

कच्छा-बनियान में हथियारों के साथ आए बदमाशों ने सैफनी थाना क्षेत्र के बैरूआ गांव के दो घरों में धावा बोल दिया। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। बदमाशों ने सबसे पहले राहत अली के घर पहुंचे। इसके बाद इसुफ उर्फ छोट्टन के घर में घुसे। दोनों घरों से जेवरात, नकदी और कपड़े लूटे हैं। राहत अली ने एक बदमाश को दबोच लिया था तो दूसरे ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गए थे। पत्नी ने विरोध किया तो उसे भी मार-पीटकर घायल कर दिया। राहत के घर से एक तोला सोना और 19 हजार रुपये लूटे हैं। इसुफ उर्फ छोट्टन के घर घुसकर उनकी पत्नी के कान से कुंडल और छोटी बाली नोच ली। विरोध किया उसे कई थप्पड़ मारे। घायल राहत अली का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सशस्त्र पांच बदमाशों ने दो घरों में जमकर लूटपाट की है। बदमाशों ने सबसे पहले राहत जान के घर में धावा बोला। इसके बाद दूसरी में इसुफ उर्फ छोट्टन के घर में घुसे थे। दोनों घरों से जेवरात, नकदी और कपड़े लूटे हैं। बदमाश राहत जान के घर के पड़ोस वाली दीवार फांदकर घुसे थे। शोरगुल सुनकर राहत ने एक बदमाश को दबोच लिया था तो दूसरे ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गए थे। इसी बीच एक अन्य बदमाश ने उनके सिर पर ईंट मार दी थी। पत्नी ने विरोध किया तो उसे भी मार पीटकर घायल कर दिया। राहत के घर से एक तोला सोना और 19 हजार रुपये लूटे हैं। फिर बदमाश इसुफ उर्फ छोट्टन के घर घुसे थे। छोट्टन की पत्नी मच्छरदानी लगाकर सो रही थी, बदमाशों ने उसकी मच्छरदानी हटाकर उसके कान से कुंडल और छोटी बाली नोच ली। विरोध किया उसे कई थप्पड़ मारे। ग्रामीणों ने बताया कि घटना से 10 मिनट पहले पीआरवी गांव में राउंड कर रही थी। पुलिस के जाने के बाद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 12:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कच्छा-बनियान गिरोह के बदमाशों का रामपुर में धावा, दो घरों को बनाया निशाना, नकदी-जेवर लूट.. लोगों को पीटा #CityStates #Rampur #UttarPradesh #Moradabad #SaifniRobberyCase #SaifniPolice #Underwear-vestGang #RampurMiscreant #RampurCrimeNews #RampurPolice #RampurSp #UpCrimeNews #SubahSamachar