बांदा हादसा: पॉलिथीन में भरकर ले जाने पड़े पुष्पा की लाश के टुकड़े, डंपर वाले ने साढ़े तीन KM घसीटा था
यूपी के बांदा जिले मेंबुधवार को डंपर के नीचे साढ़े तीन किलोमीटर तक घिसटने के बाद जिंदा जली पुष्पा सिंह का शव पॉलिथीन में मांस के लोथड़े के रूप में ले जाना पड़ा। हादसा इतना खौफनाक था कि धड़ के कई हिस्से तो गायब हो चुके थे। प्रत्यक्षदर्शी अपनी आंखों के सामने ऐसा मंजर देख कांप उठे। पुलिस ने आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुष्पा के ससुर की तहरीर पर लालगंज बस्ती निवासी चालक अखिलेश यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार शाम करीब पौने सात बजे कृषि विश्वविद्यालय की क्लर्क पुष्पा सिंह (32) पत्नी स्व. रंजीत कुमार सिंह कैंपस से स्कूटी से मवई चौराहे की तरफ जा रही थीं। कबरई की तरफ से आए गिट्टी लदे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी थी। सड़क पर गिरी स्कूटी महिला समेत डंपर में फंस गई। इसके बाद चालक भागने के चक्कर में साढ़े तीन किलोमीटर तक उन्हें घसीटते हुए ले गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 21:43 IST
बांदा हादसा: पॉलिथीन में भरकर ले जाने पड़े पुष्पा की लाश के टुकड़े, डंपर वाले ने साढ़े तीन KM घसीटा था #CityStates #Banda #Kanpur #UttarPradesh #BandaNews #UpNews #RoadAccident #BandaAccidentNews #SubahSamachar