यूपी: बिजली बकायेदारी को मिलेगी बड़ी माफी, ऊर्जा मंत्री बोले ब्याज में मिलेगी शतप्रतिशत की छूट

प्रदेश में बिजली बिल राहत योजना सोमवार शुरू हो गई है। इसके तहत पंजीयन कराने वाले बिजली बिल बकायेदारों को ब्याज (सरचार्ज) में शत प्रतिशत छूट मिलेगी, जबकि मूल बिल पर भी 25 फीसदी की छूट मिलेगी। पहले दिन तीन हजार से अधिक बकायेदारों ने पंजीयन किया है। बिजली बिल राहत योजना की शुरुआत सोमवार सुबह ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज के सोरांव उपकेंद्र से किया। पंजीकरण करने वाले पांच उपभोक्ताओं को प्रमाणपत्र दिया। इसके बाद प्रतापगढ़ के कुंडा सब स्टेशन और रायबरेली के ऊंचाहार सब स्टेशन में भी मेगा कैंप देखे। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं ने अपील की है कि पहले चरण यानी 31 दिसंबर से पहले पंजीयन करके 100 प्रतिशत ब्याज माफी एवं मूलधन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का फायदा उठाएं। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org, पर, संबंधित खंड/उपखंड कार्यालय, जन सेवा केंद्र या किसी भी विभागीय कैश काउंटर से से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: बिजली बकायेदारी को मिलेगी बड़ी माफी, ऊर्जा मंत्री बोले ब्याज में मिलेगी शतप्रतिशत की छूट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #OtsInUp #ElectricityDefaultersInUp #ElectricityBillDiscountInUp #SubahSamachar