अभियंता को जूते से पीटा: विरोध में उतरे इंजीनियर, मांग - भाजपा नेता को गिरफ्तार करो, दी आंदोलन की चेतावनी
बलिया में अधीक्षण अभियंता के ऑफिस में घुसकर स्थानीय भाजपा नेता द्वारा जूते से हमला करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में सोमवार को प्रदेश के सभी दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। लखनऊ स्थित फील्ड हॉस्टल में पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन केंद्रीय कार्य समिति की रविवार को हुई बैठक में अभियंताओं ने बलिया की घटना की निंदा की। बैठक के बाद प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा। अभियंताओं ने आरोप लगाया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में आने वाले बलिया के अधीक्षण अभियंता श्रीलाल सिंह के कार्यालय में भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह अनाधिकृत रूप से घुस गए। दलित वर्ग के इस अभियंता पर जूते से हमला किया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की। उनके खिलाफ दलित अभियंता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। मामले पर अभियंताओं ने आक्रोश जताते हुए मांग की है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से संसाधनों की स्थिति पर निर्भर होती है। इसे अधीक्षण अभियंता किसी बैग में नहीं रखता है कि जिसने जब मांगा थमा दिया। किसी क्षेत्र में आपूर्ति से संबंधित दिक्कत थी कि उस पर बात होनी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीधे- सीधे अधीक्षण अभियंता पर जिस तरह से हमला बोला गया, यह भाजपा नेता की सोची समझी चाल थी। इसी तरह से भाजपा नेता अभियंताओं पर हमला करते रहेंगे तो काम करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रदेशभर में सांकेतिक रूप से विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा। प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी केन, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार, हरिश्चंद्र वर्मा, बिंदा प्रसाद, बनवारी लाल, अजय कनौजिया, रामकिंकर, सुशील कुमार वर्मा, एमके अहिरवार, प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:45 IST
अभियंता को जूते से पीटा: विरोध में उतरे इंजीनियर, मांग - भाजपा नेता को गिरफ्तार करो, दी आंदोलन की चेतावनी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #UttarPradeshPowerOfficersAssociation #SubahSamachar