UP: तापमान, वर्षा के सही आंकड़े नहीं बता रहे उपकरण, ज्यादातर जिलों में लगे सिस्टम का यही हाल

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में स्थापित ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) व ऑटोमेटिक रेन गेज (एआरजी) तापमान और वर्षा का सही माप लेने में सक्षम नहीं हैं। यह हम नहीं खुद भारतीय मौसम विज्ञान विभाग कह रहा है। उसकी रिपोर्ट के बाद शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी डीएम को पत्र जारी कर जहां यंत्र लगे हैं वहां साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों व ब्लॉक कार्यालयों में राहत आयुक्त कार्यालय के माध्यम से 450 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन व 2000 ऑटोमेटिक रेन गेज स्थापित किए गए हैं। इनकी सुरक्षा और रखरखाव के लिए जिला स्तर पर कस्टोडियन जिलाधिकारी तथा तहसील स्तर पर एसडीएम नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इन यंत्रों से वर्षा और तापमान की रिपोर्ट तैयार कर मौसम विभाग व प्रशासन शासन को उपलब्ध कराता है। हाल ही में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राहत आयुक्त कार्यालय को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि प्रदेश के कई जिलों में स्थापित इन उपकरणों की बाउंड्री के भीतर झाड़ी, खर पतवार उग गए हैं। ये भी पढ़ें - नौकर के नाम 100 बीघा जमीन अतीक की बेनामी संपत्तियां बेचकर गुर्गे अशरफ ने मुंबई में खरीदे फ्लैट, खुलासा ये भी पढ़ें - बिहार चुनाव में पार्टी लगाएगी ये दांव, इन जिलों में खास रणनीति बनाकर सीटें झटकने की होगी कोशिश; जानिए रणनीति इनकी वजह से उपकरणों में लगे सेंसर सही ढंग से तापमान और वर्षा का माप नहीं ले पा रहे हैं जिससे भारतीय मौसम विज्ञान विभाग को गलत जानकारी मिल रही है। यह हाल तब है जब इन उपकरणों के रखरखाव की जिम्मेदारी एक फर्म की और फेंसिंग के अंदर झाड़ी, ऊंचे पौधों को हटवाने, सफाई कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। राहत आयुक्त ने इस संबंध में प्रदेश के सभी डीएम को पत्र लिख कर उपकरणों के पास उगी झाड़ी, खर-पतवार को दो दिन के भीतर हटवाने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ में इन स्थानों पर लगे हैं उपकरण लखनऊ जिले की सदर तहसील क्षेत्र के राजभवन, तहसील सदर, जनेश्वर मिश्र पार्क, लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र चिनहट, मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के विकास खंड मलिहाबाद, बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में नगर पंचायत महोना, सरोजनीनगर क्षेत्र में तहसील सरोजनीनगर तथा मोहनलालगंज में तहसील मोहनलालगंज में एडब्ल्यूएस उपकरण स्थापित हैं। इसके अलावा विकास खंड चिनहट, 1090 चौराहा, विकास खंड माल, विकास खंड कॉकोरी, प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर, विकास खंड बख्शी का तालाब, विकास खंड सरोजनी, विकास खंड मोहनलालगंज और विकास खंड गोसाईगंज क्षेत्र में एआरजी लगा है। डीएम विशाख जी ने सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ समेत संबंधितों को पत्र लिख कर उपकरण के पास उगी घास, झाड़ियों की सफाई दो दिन के अंदर कर उसकी फोटो मेल व व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 09:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: तापमान, वर्षा के सही आंकड़े नहीं बता रहे उपकरण, ज्यादातर जिलों में लगे सिस्टम का यही हाल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #Exclusive #SamiuddinNeelu #SubahSamachar