यूपी: पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से हुई अलविदा की नमाज, डीजीपी लगातार करते रहे मॉनीटरिंग; बांधी काली पट्टी
प्रदेश मे कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गई। अब पुलिस की नजरें आगामी ईद-उल-फितर पर्व पर हैं, जिसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए मातहतों को सुरक्षा के खास बंदोबस्त करने को कहा था। अलविदा की नमाज के दृष्टिगत डीजीपी और एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश पुलिस मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से जिलों में हो रही गतिविधियों की मॉनीटरिंग करते रहे और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। खासकर संभल और मेरठ में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। इस दौरान किसी भी जिले से कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं मिली, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। खासकर त्योहारों पर कोई नई परंपरा नहीं शुरू करने और सड़क पर नमाज नहीं होने के सीएम योगी के निर्देश का सख्ती से पालन कराया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 28, 2025, 19:59 IST
यूपी: पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से हुई अलविदा की नमाज, डीजीपी लगातार करते रहे मॉनीटरिंग; बांधी काली पट्टी #CityStates #Lucknow #LastNamazOfRamadan #LastNamazOfJumme #Eid2025 #SubahSamachar