UP: प्रेग्नेंसी टेस्ट के आदेश से गुस्सा, बाथरूम में कैमरे का सच, प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के हंगामे की कहानी
गोरखपुर के बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं से नाराज 2023 बैच की 598 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों ने बुधवार सुबह जमकर हंगामा किया। वे खराब भोजन, पानी की कमी के अलावा आरटीसी प्रभारी द्वारा अभद्रता किए जाने और बाथरूम के पास सीसीटीवी लगाने का आरोप लगा रही थीं। प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रशिक्षुओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी होने पर शासन ने देर शाम सेनानायक आनंद कुमार और प्लाटून कमांडर संजय राय को निलंबित कर दिया। वहीं गोरखपुर पीटीएस के डीआईजी एवं प्रधानाचार्य रोहन पी. कनय को प्रतीक्षारत किया गया है। कानपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व स्टोर में तैनात निहारिका शर्मा को 26वीं वाहिनी पीएसी का प्रभारी सेनानायक बनाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 14:48 IST
UP: प्रेग्नेंसी टेस्ट के आदेश से गुस्सा, बाथरूम में कैमरे का सच, प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के हंगामे की कहानी #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #UpPolice #SubahSamachar