यूपी: असमय हुई बारिश से अवध में पांच की जान गई, सीएम ने प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के दिए निर्देश

अवध के विभिन्न जिलों में बृहस्पतिवार को अचानक बदले मौसम के दौरान हुए हादसाें में पांच लोगों की जान चली गई। अमेठी के जंगल रामनगर इमरती निवासी जसवंत सिंह की पत्नी प्रभावती (65) बृहस्पतिवार दोपहर खेत गई थीं तभी आंधी और बारिश के बीच बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। वहीं सीतापुर के बिसवां में बिजली गिरने से किसान हरिश्चंद्र भार्गव (23) की मौत हो गई और सकरन में तेज बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार ढहने से कुसुमा देवी (55) ने दम तोड़ दिया। उधर गोंडा के मोतीगंज इलाके में बृहस्पतिवार को बिजली कड़कने की आवाज से घबराए किशोर जैद खान (14) के कान से अचानक खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। परिजन उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी ओर देवा कोतवाली क्षेत्र के दफेदारपुरवा में आंधी के दौरान टिनशेड़ को उड़ने से बचाने के लिए नौमीलाल (45) ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान तेज झोंके के साथ टिनशेड उड़ा और नौमीलाल की शर्ट उसमें फंस गई और वह भी टिनशेड समेत सामने एक मकान की दीवार से जा टकराए। बुरी तरह जख्मी हुए नौमीलाल ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। यूपी: शुक्रवार को प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट, 40 जिलों में वज्रपात और 14 जिलों में आंधी की चेतावनी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 20:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: असमय हुई बारिश से अवध में पांच की जान गई, सीएम ने प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के दिए निर्देश #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #SubahSamachar