यूपी: पांच हजार पुलिसकर्मी सुधारेंगे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था, महिला कर्मचारी भी होंगी शामिल; जानिए डिटेल

प्रदेश की बदहाल यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने यातायात निदेशालय को नागरिक पुलिस से 5000 कर्मी आवंटित किए हैं, जिन्हें प्रशिक्षण के बाद सभी कमिश्नरेट और जिलों में तैनात किया जाएगा। इनमें 557 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार यातायात प्रबंधन का कार्य लिया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों यातायात पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनाने का आदेश दिया था, जिसमें महिला इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को तैनात किया जाना था। एडीजी यातायात के. सत्यनारायणा द्वारा इस बाबत जारी आदेश के मुताबिक सभी सात पुलिस कमिश्नरेट को 225-225 पुलिसकर्मी दिए जाएंगे। इनमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। हालांकि अभी केवल महिला हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल ही यातायात संबंधी कार्य के लिए मिले हैं। नागरिक पुलिस से भेजे गए सभी पुलिसकर्मियों को एक माह का यातायात प्रबंधन का कोर्स करने के बाद तैनात किया जाएगा। वर्तमान में सभी प्रशिक्षण संस्थानों में नवनियुक्त सिपाहियों का आधारभूत प्रशिक्षण संचालित होने की वजह से यातायात संबंधी प्रशिक्षण कमिश्नरेट और जोन स्तर पर स्थान चिन्हित कर कराने का निर्देश दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: पांच हजार पुलिसकर्मी सुधारेंगे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था, महिला कर्मचारी भी होंगी शामिल; जानिए डिटेल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #TrafficSystem #UpDgp #SubahSamachar