यूपी : कोहरे से विमानों का संचालन गड़बड़ाया, एक उड़ान निरस्त, 20 लेट; यहां लें पूरी जानकारी
उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के चलते विमानों का संचालन गड़बड़ा रहा है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री सोमवार को परेशान रहे। एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट निरस्त कर दी गई। वहीं हैदराबाद, पुणे, जयपुर, गोवा, बंगलुरु, मस्कट आदि जगहों की उड़ानें देरी की शिकार हुईं। यात्री शशांक दीक्षित ने बताया कि लखनऊ से बंगलुरु के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट में टिकट बुक कराया था। लखनऊ से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या एआइ-9758 से उनको शाम 7:30 बजे लखनऊ से रवाना होना था। इस उड़ान को निरस्त कर दिया गया। इससे दिक्कतें हुईं। इसी क्रम में इंडिगो की हैदराबाद से लखनऊ आने वाली फ्लाइट 6ई-608 एक घंटे, इंडिगो की ही 6ई-453 डेढ़ घंटे लेट रही। वहीं जयपुर से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6ई-7482 सवा घंटे, इंदौर से लखनऊ आने वाली 6ई-7422 एक घंटे, पुणे से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स-1618 चालीस मिनट, बंगलुरु से आने वाली 6ई-451 आधे घंटे, गोवा से लखनऊ आने वाली 6ई-6811 एक घंटे दस मिनट, चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाली 6ई-6751 पैंतालिस मिनट, बंगलुरु से लखनऊ आने वाली 6ई-196 तीस मिनट, अहमदाबाद से आने वाली 6ई-935 पैंतालिस मिनट, दिल्ली से आने वाली 6ई-6614 पच्चीस मिनट लेट रही। वहीं लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 6ई-758 पौने दो घंटे, इंदौर जाने वाली 6ई-7221 डेढ़ घंटे, गोवा जाने वाली 6ई-399 पौने दो घंटे, मुंबई जाने वाली 6ई-6222 एक घ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:36 IST
यूपी : कोहरे से विमानों का संचालन गड़बड़ाया, एक उड़ान निरस्त, 20 लेट; यहां लें पूरी जानकारी #CityStates #Lucknow #UpNewsInHindi #SubahSamachar
