UP: तीन दशक में दूसरी बार मई की गर्मी में है ऐसी नरमी, जानें- नौतपा में कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ में पिछले 30 वर्षों में दूसरी बार मई के महीने में लू नदारद है। मौसम सुहाना है। 2021 में भी ठीक ऐसे ही मई में गर्मी के तेवर ढीले थे। इस बार भी पारे में उतार-चढ़ाव के साथ मई का अब तक दौर नरमी भरा ही है। कई दिन अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया है। बूंदाबांदी और पूर्वा हवाओं के असर से मई में कई दिन तो मॉनसून के दिनों जितने ठंडे रहे। मौसम विभाग का कहना है कि मौसमी बदलाव के असर से अभी आने वाले दो हफ्ते तक औसत साप्ताहिक तापमान सामान्य से नीचे रहने वाला है। यह सामान्य बात नहीं है। आगे 25 मई से 2 जून के नौतपा की अवधि में भी गर्मी के तेवर ढीले ही रहने के आसार हैं। बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 6.3 डिग्री कम रहा। रात का पारा 22 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है। ये भी पढ़ें - यूपी में आंधी-बारिश से तबाही, 51 लोगों की मौत, पेड़ उखड़े, खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित ये भी पढ़ें - निजीकरण के विरोध में 29 मई को पूरे प्रदेश में लामबंद होंगे बिजलीकर्मी, आप उपभोक्ता पर पड़ेगा क्या असर मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन दशकों में मई के महीने में सबसे कम अधिकतम तापमान वर्ष 2021 में 29 मई को 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। साल 2022 में 22 मई को सबसे कम अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज हुआ था। साल 2023 में 2 मई को दिन का सबसे कम अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था। मई 2021 में बने थे कई रिकॉर्ड तारीख अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) 29 मई 27.8 30 मई 28.6 20 मई 28.8 19 मई 30.6 आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र अमौसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर में बने कम दबाव क्षेत्र, लो ट्रफ, नमीयुक्त पूर्वा हवाओं के मिलेजुले असर इस बार पारे में लगातार गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो चुका है। पूर्वानुमान है कि आने वाले दो हफ्ते तक रुक रुक कर बूंदबांदी देखने को मिल सकती है। जानिए, क्या है नौतपा इस बार 25 मई से 2 जून के बीच नौतपा काल है। मई और जून के महीने में नौ दिनों के लिए नौतपा (तपन की अवधि) लगता है। इस अवधि में सीजन की सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना होती है। शास्त्रों के मुताबिक सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के समय को नौतपा की शुरुआत होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 09:25 IST
UP: तीन दशक में दूसरी बार मई की गर्मी में है ऐसी नरमी, जानें- नौतपा में कैसा रहेगा मौसम का हाल #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UttarPradeshNews #WeatherInUp #SubahSamachar