Varanasi News: एक साल से अधिकारियों ने ओपीडी में नहीं देखे मरीज, अब तीन दिन सेवा देने का आदेश
स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ से लेकर एडिशनल सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, एसआईसी, सीएमएस सहित बहुत से ऐसे पद हैं, जिनको संभालने वाले अधिकारी डॉक्टर हैं, लेकिन शासन के आदेश के बाद भी वो ओपीडी में सेवा नहीं दे रहे हैं। जबकि शासन स्तर से सभी विशेषज्ञ अधिकारियों को सप्ताह में तीन दिन दो-दो घंटे ओपीडी में मरीजों को देखने का निर्देश है। सभी अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का हवाला देते हुए सप्ताह में तीन दिन 2 घंटे ओपीडी करने का निर्देश 15 जून 2021 को जारी किया गया था। इसके बाद कुछ दिनों तक तो जिले में अधिकारी अस्पतालों में गए और मरीजों को देखा, लेकिन पिछले एक साल से अधिक समय से इस आदेश का अनुपालन होता नहीं दिख रहा है। इस तरह की स्थिति तब है जब जिले में सीएमओ के साथ ही एडिशनल और डिप्टी सीएमओ, एसआईसी, सीएमएस को मिलाकर 14 डॉक्टर हैं, जो अभी इन प्रशासनिक पदों पर हैं। अब स्वास्थ्य महानिदेशक ने प्रशासनिक पदों पर बैठे डॉक्टरों को सप्ताह में तीन दिन 2 घंटे तक अस्पतालों में ओपीडी करने को कहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:51 IST
Varanasi News: एक साल से अधिकारियों ने ओपीडी में नहीं देखे मरीज, अब तीन दिन सेवा देने का आदेश #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #UpGovernment #Opd #GovernmentHospital #SubahSamachar