UP: युवती को घुमाने ले गया हैप्पी, बारिश होने के बाद होटल में रुके, युवक ने कर दिया ऐसा काम..शर्म से मर गई वो

कटघर थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।कटघर थानाक्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने कटघर के पीतलनगरी निवासी हैप्पी पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह वाहन एजेंसी में सेल्स का काम देखती है। करीब दो साल पहले हैप्पी पांडेय एजेंसी में बुलेट खरीदने गया था। इसी दौरान उसने युवती का नंबर ले लिया था। इसके बाद आरोपी उससे कभी कॉल तो कभी व्हाट्सएप कॉल करने लगा। इसके बाद आरोपी ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। आरोपी ने कहा कि उसने अपने घर में भी बात कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: युवती को घुमाने ले गया हैप्पी, बारिश होने के बाद होटल में रुके, युवक ने कर दिया ऐसा काम..शर्म से मर गई वो #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Marriage #Fiance #Threat #MajholaPolice #ItAct #MoradabadCrimeNews #MoradabadUpdate #MoradabadNews #WomenWomenCrime #SubahSamachar