यूपी: मौसम में बढ़ी तपिश, प्रदेश के 23 जिलों में पारा 35 डिग्री पार, ये शहर रहे सबसे ज्यादा गर्म; अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में अब ठंड विदा हो चुकी है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अब लोगों को गर्मी झेलने को तैयार रहना होगा, क्योंकि पारे का चढ़ना शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रदेश के लगभग 23 जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। अयोध्या, प्रयागराज में दोपहर में तपिश से लोगों का बुरा हाल रहा। प्रदेश में झांसी 39.5 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च के आखिरी हफ्ते में कहीं-कहीं तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार है। मार्च के बचे हुए दिनों में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 28 मार्च से तेज रफ्तार पछुआ चलेगी। इसके असर से तात्कालिक तौर पर तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:35 IST
यूपी: मौसम में बढ़ी तपिश, प्रदेश के 23 जिलों में पारा 35 डिग्री पार, ये शहर रहे सबसे ज्यादा गर्म; अलर्ट जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #SubahSamachar