यूपी: प्रदेश के 40 जिलों में आज हीट वेव की चेतावनी, 13 जिलों में उष्ण रात्रि का अलर्ट भी जारी; यहां चलेगी लू

प्रदेश में पूरब और पश्चिम दोनों संभागों में तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर रखा है। दिन में तपन के साथ-साथ रातों में भी गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पूरब से पश्चिम तक प्रदेश के 40 जिलों में गर्म हवा संग लू चलने और 13 जिलों में उष्ण रात्रि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, सुल्तानपुर,अमेठी, बहराइच, लखनऊ, गोरखपुर जैसे जिलों में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। दक्षिणी हिस्से प्रयागराज, वाराणसी आदि में दिन में 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ चलने से तपिश में मामूली राहत रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पछुआ चल जाने से रातों में होने वाली गर्माहट में थोड़ी कमी आएगी। अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़त का अनुमान है। इस बीच झांसी व कुछ अन्य जिलों में तापमान के 45 डिग्री तक जा सकता है। Weather: 10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 23, 2025, 05:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश के 40 जिलों में आज हीट वेव की चेतावनी, 13 जिलों में उष्ण रात्रि का अलर्ट भी जारी; यहां चलेगी लू #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #DarknessPrevailsInLucknowDuringTheDay #RainAndHailstormInUp #CmYogiGaveInstructions #SubahSamachar