यूपी: प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, बंगाल की खाड़ी में बना नया वेदर सिस्टम; अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में हो रही मानसूनी बारिश पिछले दो दिनों में कमजोर होकर पश्चिमी-तराई इलाकों तक सिमट गई है। सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। शनिवार व रविवार को शामली, बिजनाैर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि में छिटपुट बारिश हुई। माैसम विभाग का कहना है कि यूपी में मंगलवार की देर शाम से एक बार फिर मानसूनी बारिश जोर पकड़ेगी। 13 से 15 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में अच्छी बारिश के संकेत हैं। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र अमाैसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है। इसके असर से खाड़ी से पूर्वा हवाएं पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर पूर्वी यूपी में प्रवेश करेंगी और पूर्वी यूपी से शुरू होकर पूरे प्रदेश में दोबारा अच्छी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:57 IST
यूपी: प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, बंगाल की खाड़ी में बना नया वेदर सिस्टम; अलर्ट जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MonsoonInUp #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #RainInLucknow #DarknessPrevailsInLucknowDuringTheDay #RainAndHailstormInUp #SubahSamachar