UP: मुरादाबाद से दिल्ली के लिए अब हर घंटे मिलेगी एसी ई-बसें, चालकों- परिचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

दिल्ली और मेरठ रूट पर मुरादाबाद से जल्द ही एसी ई-बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। यात्रियों को दिल्ली रूट पर हर एक घंटे में वातानुकूलित ई-बसों की सुविधा मिलेगी। मुरादाबाद डिपो में सात एसी ई-बसें आ चुकी हैं। परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि 13 और एसी ई-बसें आएंगी। मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ के लिए 20 वातानुकूलित ई-बसों का संचालन किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ई-बसों के संचालन से लोगों को आरामदायक सुविधा मिलेगी। मुरादाबाद डिपो को सात वातानुकूलित ई-बसें मिल गई हैं। सभी ई-बसें मुरादाबाद डिपो वर्कशॉप में खड़ी हैं। एसी ई-बसों में 40 आरामदायक सीटें लगाई गई हैं। यात्रियों, चालकों और परिचालकों की निगरानी के लिए हर एक एसी ई-बस में चार-चार कैमरे लगाए गए हैं। दुर्घटना घटित न हो इसके लिए ई-बसों में सेंसर भी लगाया गया हैं। मुरादाबाद डिपो के सीनियर फोरमैन गजेंद्र सिंह ने बताया कि एसी ई-बसों को कंपनी के चालकों द्वारा लाया गया है। बाकी बसें जल्द आ जाएंगी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में दो दिनों के भीतर एसी ई-बसों का पंजीकरण करा दिया जाएगा। इसके बाद ही बसों का संचालन शुरू होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मुरादाबाद से दिल्ली के लिए अब हर घंटे मिलेगी एसी ई-बसें, चालकों- परिचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #EBusMoradabad #MoradabadDelhiRoute #MoradabadBusService #MoradabadNews #MoradabadBusStation #MoradabadAcEBusService #MoradabadDelhiAcBusService #UpNewsTransportCorporation #UpGovernment #SubahSamachar