यूपी: बीच बैठक में राहुल ने पूछा गडकरी की घोषणाओं का क्या हुआ? इस बार उठा हेल्पलाइन का फोन, कहा- थैंक्यू

पिछले साल पहले लोकसभा चुनाव में केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणाएं मंगलवार को सदन के नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी को याद आ गई। बचत भवन में दिशा की बैठक में अचानक राहुल गांधी ने पूछा-नितिन गडकरी की घोषणाओं का क्या हुआ। लालगंज और बछरावां में बाईपास और रायबरेली-लालगंज को फोरलेन करने की घोषणा की थी। राहुल के इस सवाल पर सदन में बैठे सभी लोग अवाक रह गए। एनएचएआई के परियोजना निदेशक नवरतन बोले-जल्द ही यहां जॉइन किया है। पता लगाकर दो दिन में बता पाउंगा। इसी के तुरंत बाद उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्वीकृति हो चुकी है। इस पर राहुल ने सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया। लोकसभा चुनाव के दौरान एक मार्च 2024 को केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने के लिए जीआईसी ग्राउंड में आए थे। उन्होंने रायबरेली के लिए अपनी झोली खोल दी थी। उन्होंने बछरावां और लालगंज में बाईपास के साथ ही रायबरेली-लालगंज हाईवे को भी फोरलेन बनाने की घोषणा की थी। इस मार्ग के फोनलेन बनने के बाद रायबरेली से प्रमुख शहरों लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या और प्रतापगढ़ फोनलेन से जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा था कि आज जो भी मंजूरी और घोषणा कर रहे हैं, वह छह माह के अंदर शुरू हो जाएंगे। घोषणा के एक साल बाद भी काम शुरू न होने पर सांसद राहुल गांधी ने दिशा की बैठक में केंद्र सरकार को घेरने का पूरा प्रयास किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 04:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: बीच बैठक में राहुल ने पूछा गडकरी की घोषणाओं का क्या हुआ? इस बार उठा हेल्पलाइन का फोन, कहा- थैंक्यू #CityStates #Raebareli #Lucknow #UttarPradesh #RahulGandhi #RahulGandhiVisitToRaebareli #RahulAskedQuestions #RahulGandhiInDishaMeeting #SubahSamachar