UP Weather : लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश, आज इन इलाको में बरसात का पूर्वानुमान; यहां चलेंगी तेज हवाएं

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बृहस्पतिवार को मौसम बदल गया। यहां दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह से ही हवा चलने से मौसम में नरमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। देर रात व सुबह के समय कहीं-कहीं कुहासा भी रहेगा। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार को बूंदाबांदी हुई है व शुक्रवार सुबह भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। इसी तरह सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आगामी दिनों में बारिश की संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ने के आसार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather : लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश, आज इन इलाको में बरसात का पूर्वानुमान; यहां चलेंगी तेज हवाएं #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WinterInUp #UpMist #WeatherForecast #SummerHasStartedInUp #HeatInFebruary #WeatherForecastInUp #SubahSamachar