UP:राममंदिर निर्माण की तरह कृष्ण जन्मभूमि मामले में मेरी भूमिका रहेगी...रामलला के दर्शन कर बोले रामभद्राचार्य
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज मंगलवार देर रात अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन कर मन आनंद से भर गया और ऐसा लगा मानो प्रभु स्वयं कह रहे हों “अस मन होय उठाए लेव कोरबा।” इस दौरानउन्होंने मथुरा को लेकर बड़ा बयान दिया। कहा कि जैसे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में उनकी भूमिका रही, वैसे ही अब कृष्ण जन्मभूमि को लेकर भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अयोध्या प्रवास के दौरान रामभद्राचार्य ने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह मित्रों का सुखद मिलन रहा। महंत नृत्य गोपाल दास अब बहुत कम लोगों को पहचानते हैं, लेकिन उन्होंने मुझे पहचान लिया, यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। ये भी पढ़ें - सीएम योगी, बोले- अगर किसी को यमराज के दर्शन करने हों तो किसी बेटी को छेड़ने की हिम्मत करें, अगले चौराहे पर मिल जाएंगे ये भी पढ़ें - रामभद्राचार्य बोले- ये बड़ी विडंबना है, राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग नहीं लेने वालों को बना दिया ट्रस्टी राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है। दीपोत्सव पर उन्होंने कहा कि इस बार भी यह उत्सव भव्य और दिव्य होगा। तीन नए रिकॉर्ड भी बनाए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 11:43 IST
UP:राममंदिर निर्माण की तरह कृष्ण जन्मभूमि मामले में मेरी भूमिका रहेगी...रामलला के दर्शन कर बोले रामभद्राचार्य #CityStates #Lucknow #Ayodhya #UttarPradesh #AyodhyaNews #UpNews #JagadguruRambhadracharya #SubahSamachar