यूपी: प्रदेश में घटी शराब की ब्रिकी, जनवरी में शराब और जीएसटी का राजस्व 2037 करोड़ घटा, इतने की हुई आमदनी
प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के जनवरी माह में 17425.94 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 की जनवरी में 18603.38 करोड़ का राजस्व मिला था। उन्होंने बताया कि इस जनवरी पिछले वर्ष की तुलना में आबकारी और जीएसटी से मिलने वाला राजस्व कम हुआ है। वित्त मंत्री ने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत जीएसटी के रूप में जनवरी में 7167.29 करोड़ राजस्व मिला। जबकि गत वर्ष इसी महीने 7593.33 करोड़ का राजस्व मिला था। यानी इस जनवरी 426.04 करोड़ रुपये कम राजस्व मिला। वहीं वैट के अन्तर्गत जनवरी-2025 में 2797.32 करोड़ राजस्व मिला, जबकि गत वर्ष जनवरी में 2689.34 करोड़ का राजस्व मिला था। आबकारी के अन्तर्गत जनवरी-2025 में 3356.26 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष इसी महीने 4968.02 करोड़ रुपये मिले थे। इस तरह इस मद में भी 1611.74 करोड़ राजस्व घट गया। उन्होंने बताया कि 2025-26 की आबकारी नीति घोषित नहीं होने के कारण कमी दिख रही है। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत जनवरी, 2025 की राजस्व प्राप्ति 2511.11 करोड़ है जबकि गत वर्ष माह 2075.45 करोड़ रुपये मिले थे। परिवहन के अन्तर्गत जनवरी-2025 की राजस्व प्राप्ति 1110.83 करोड़ रही, जबकि गत वर्ष इसी माह प्राप्ति 898.44 रुपये थी। भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत जनवरी-2025 में 483.13 करोड़ राजस्व मिला, जबकि गत वर्ष 378.80 करोड़ मिले थे। वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य कर के अंतर्गत जीएसटी एवं वैट मद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के जनवरी माह में 9964.61 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है, जो जनवरी में निर्धारित लक्ष्य का 71.1 प्रतिशत है। आबकारी मद में माह जनवरी में 3357.26 करोड रुपए की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 64.5 प्रतिशत है। इसी प्रकार स्टांप तथा निबंधन मद में जनवरी, 2025 में 2511.11 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 83.7 प्रतिशत है। परिवहन मद में माह जनवरी, 2025 में 1110.83 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 95.10 प्रतिशत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 22:35 IST
यूपी: प्रदेश में घटी शराब की ब्रिकी, जनवरी में शराब और जीएसटी का राजस्व 2037 करोड़ घटा, इतने की हुई आमदनी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LiquorSaleInUp #IncomeFromLiquor #IncomeOfExciseDepartment #SubahSamachar