UP: खोदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की मूर्ति व शिवलिंग, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा अर्चना

ब्लाक मलवां के चक्की गांव में सोमवार को जमीन समतल करते समय मिली भगवान विष्णु की मूर्ति की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। मूर्ति को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। सभी में मूर्ति को लेकर उत्सुकता है। खेल मैदान समतल करते समय निकली भगवान विष्णु की मूर्ति की सुरक्षा में प्रधान विनोद साहू, पंचायत मित्र समेत ग्रामीण पंडाल में बैठकर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आपसी सहयोग से 51 किलो की मिठाई बांटी गई है। मंगलवार को खोदाई में एक बड़ा शिवलिंग भी दिखा है। प्रशासन ने खोदाई रोक दी है। खोदाई में कुछ खंडित मूर्तियों के अवशेष भी मिले हैं। बुजुर्ग ग्रामीण राज बहादुर, विजयपाल, अवधेश ने बताया की पूर्व में यह मुगलकालीन किला रहा है। गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग रामरतन बताते हैं कि बचपन में यहां खंडहर रहा है। खोदाई करने वाले मजदूर बसंत, मंगू, अवधेश, छोटेलाल व मंगल ने बताया कि खोदाई के दौरान फावड़ा एक भारी पत्थर से टकराकर टूट गया था। दूसरे फावड़े से खोदाई करने पर पहले मूर्ति का ऊपरी भाग दिखा। गहराई तक खोदाई की गई तो मूर्ति निकली। ग्राम प्रधान विनोद साहू ने बताया कि हमारे बुजुर्ग बताते थे कि यहां एक चक्रवर्ती राजा का किला था। किला नष्ट होने के बाद यहां बंजारों का कबीला भी रहा है। पूर्व में कई बार दशकों पहले अगल-बगल बंजारे घूमते देखे गए थे। इसमें और भी पौराणिक चीजें मिल सकती हैं। उन्होंने कहा राजस्व अधिकारियों को सूचित किया है। लेखपाल प्रेमचंद्र दुबे मौके पर मौजूद रहे। बिंदकी उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि खेल मैदान के समतलीकरण में पत्थर की मूर्तियां निकली हैं। पुरातत्व विभाग को सूचना दी जाएगी ताकि पहले क्या था और मूर्ति किस कालखंड से संबंधित है इसकी जानकारी हो सके। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: खोदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की मूर्ति व शिवलिंग, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा अर्चना #CityStates #Fatehpur #Kanpur #UttarPradesh #FatehpurNews #UpNews #SubahSamachar