UP: प्रेमी बोला- 25 लाख दोगी, तभी करुंगा शादी, युवती बोली- शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, दो बार कराया गर्भपात

कॉलेज से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली। प्यार परवान चढ़ा तो दो बार गर्भपात कराया। जब प्रेमी को सरकारी नौकरी मिली तो अपनी प्रेमिका से ही दहेज में 25 लाख रुपये मांग लिए। परेशान प्रेमिका ने प्रेमी के पिता और भाइयों से मदद मांगी लेकिन जब असफलता हाथ लगी तो कोतवाली पहुंचकर पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जनपद बांदा के एक गांव निवासी युवती ने सदर कोतवाली महोबा में तहरीर देकर बताया कि अतर्रा कॉलेज में करीब छह वर्ष पहले उसकी मुलाकात कोतवाली चरखारी के सूपा निवासी शिवम यादव से हुई थी। दोस्ती होने के बाद शिवम ने उसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महोबा बुला लिया। महोबा में शिवम के मित्र रामसिंह कुशवाहा निवासी कैथोकर छतरपुर ने उसे महोबा के एक मोहल्ले में किराये का कमरा दिलाया। युवती का आरोप है कि शिवम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इससे वह दो बार गर्भवती हुई। इस पर मित्र राम सिंह कुशवाहा ने दवा देकर उसका गर्भपात कराया। एक बार शिवम के उसके कमरे में पूरी रात रुककर संबंध बनाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई तो शिवम उसे छोड़कर भाग गया। युवती का आरोप है कि जब उसने शादी की बात कही तो शिवम ने जवाब दिया कि उसे आईटीबीपी कांस्टेबल के रूप में अरुणाचल प्रदेश में नौकरी मिल गई है इसलिए यदि शादी करनी है तो 25 लाख रुपये का दहेज देना होगा। प्रेमी के दहेज मांगने से आहत होकर युवती शिवम के घर सूचना गांव पहुंची। यहां पर शिवम के भाई संदीप, सौरभ और पिता धर्मेंद्र यादव ने उसके साथ गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान होकर युवती ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शिवम पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और दहेज मांगने, मित्र राम सिंह कुशवाहा पर बिना मर्जी के गर्भपात कराने, शिवम के पिता धमेंद्र, भाई संदीप और सौरभ पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार पांडेय का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्रेमी बोला- 25 लाख दोगी, तभी करुंगा शादी, युवती बोली- शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, दो बार कराया गर्भपात #CityStates #Kanpur #Mahoba #UttarPradesh #MahobaNews #UpNews #CrimeNews #SubahSamachar