यूपी: प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव, इन जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले; आने वाले दिनों का पूर्वानुमान जारी
उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के असर से मंगलवार को कई पश्चिमी जिलों में बारिश हुई। एनसीआर से सटे जिलों के साथ मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली आदि में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। वहीं मेरठ, बागपत, अमरोहा आदि में बारिश के साथ ओले भी गिरे। नजीबाबाद में सर्वाधिक 5.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। माैसम विभाग का कहना है कि बुधवार को पूर्वी यूपी और तराई के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बुधवार के बाद अगले 48 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी। मंगलवार को 6.1 डिग्री के साथ बरेली में सबसे ठंडी रात दर्ज हुई। वहीं 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ प्रयागराज सबसे गर्म रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 17:53 IST
यूपी: प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव, इन जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले; आने वाले दिनों का पूर्वानुमान जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #WinterInUp #ColdInUp #ColdWarning #ChillInUp #FogInUp #AlertRegardingWinter #AlertRegardingWeather #SubahSamachar
