Meerut: एमएलसी वित्तीय-प्रशासकीय विलम्ब समिति की समीक्षा बैठक, देयकों के निस्तारण पर सख्त निर्देश

विकास भवन सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति की बैठक समिति के सभापति डॉ. रतन पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मेरठ और बागपत के विभिन्न विभागों की देयकों से जुड़ी प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गई।डीएम डॉ. वीके सिंह ने सभापति का शॉल, पौधा और मोमेंटो देकर स्वागत किया। पेंशन, ग्रेच्युटी और आश्रित प्रकरणों पर खास जोर समिति ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन, ग्रेच्युटी, मृतक आश्रितों के सेवायोजन और अन्य वित्तीय देयकों की भुगतान स्थिति पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सभापति ने कहा कि हर विभाग लंबित मामलों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करे और समिति को प्रगति से अवगत कराए। यह भी पढ़ें:डॉक्टरों का मॉड्यूल खोल रहा नए राज:आखिर एक साल कहां था डॉ. आदिल देवबंद कनेक्शन चीन-तुर्किये तक पहुंचा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: एमएलसी वित्तीय-प्रशासकीय विलम्ब समिति की समीक्षा बैठक, देयकों के निस्तारण पर सख्त निर्देश #CityStates #Meerut #एमएलसीविलम्बसमिति #मेरठबागपतसमीक्षाबैठक #देयकनिस्तारण #रिटायरमेंटपेंशनलंबित #मृतकआश्रितप्रकरण #MlcDelayCommittee #PendingDuesReviewUp #MeerutBaghpatAdministration #RetirementPensionCasesUp #SubahSamachar