यूपी: प्रदेश में थमी मानसून की रफ्तार, पश्चिम यूपी के जिलों में अब बारिश के आसार नहीं; पूर्वानुमान जारी

नवरात्र लगते ही प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है। उत्तर प्रदेश में धीरे धीरे मानसून कमजोर पड़ा है और ज्यादातर जिलों में बारिश का दाैर थम गया है। माैसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से मानसून के वापसी की परिस्थितियां बन चुकी हैं। साथ ही बारिश थमने और धूप खिलने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से अगले दो दिन प्रदेशभर में माैसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसके बाद माैसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। माैसम विभाग के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिणी और मध्यवर्ती यूपी में 25 से 28 सितंबर के बीच बूंदाबांदी का एक और दाैर देखने को मिलेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई के संकेत हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी: प्रदेश में थमी मानसून की रफ्तार, पश्चिम यूपी के जिलों में अब बारिश के आसार नहीं; पूर्वानुमान जारी #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #MonsoonInUp #WeatherOfUp #HeatInUp #WesterlyWindsInTheState #WeatherForecast #HeatInLucknow #HeatRecordInLucknow #SubahSamachar