UP: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित, दूसरे दिन भी 1.40 लाख के चालान काटे
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने मंगलवार को दूसरे दिन भी अभियान चलाया। इस दौरान सात दोपहिया वाहनों के 1.40 लाख रुपये के चालान काटे गए। यातायात पुलिस ने चालकों को हिदायत दी कि भविष्य में एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन दौड़ाया तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है। इस नियम का उल्लंघन करने पर 20 हजार के चालान का प्रावधान है। इसके बावजूद भी रोजाना बड़ी संख्या में एक्सप्रेसवे पर लोग दोपहिया वाहन दौड़ाते हैं। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कई दिन से एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों के आवागमन की शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते सोमवार से अभियान शुरू ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे गए थे। मंगलवार को भी अभियान जारी रहा। सात वाहनों के चालान काटे गए। यातायात पुलिस दोपहिया वाहन चालकों को एक्सप्रेसवे पर जाने से रोकेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 04, 2025, 23:55 IST
UP: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित, दूसरे दिन भी 1.40 लाख के चालान काटे #CityStates #Meerut #MeerutNews #MeerutDelhiExpressway #UpNews #TwoWheelers #Delhi-meerutExpressway #SubahSamachar