UP: मुजफ्फरनगर पहुंचीं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग डॉ. सुषमा गोडियाल, की समीक्षा
मुजफ्फरनगर पहुंची राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य डॉ. सुषमा गोडियाल ने कहा की सफाई कर्मचारी समाज का एक अभिन्न अंग है। पूरा समाज, पूरा क्षेत्र और पूरा देश उस पर निर्भर रहता है। उसके कंधों पर पूरे देश का भार है, लेकिन उसके बावजूद वह बहुत कमजोर व्यक्ति माना गया है। उन्होंने कहा कि हम शिक्षित वर्ग हैं और शिक्षित वर्ग का दायित्व उनकी समस्याओं का समाधान करने का भी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 04, 2025, 18:55 IST
UP: मुजफ्फरनगर पहुंचीं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग डॉ. सुषमा गोडियाल, की समीक्षा #CityStates #Muzaffarnagar #UttarPradeshNews #CityNews #UpNews #MuzaffarnagarNews #SafaiKaramchari #Dr.SushmaGodiyal #SafaiKaramchariCommissionPresident #SubahSamachar