UP News : मेरठ में पकड़ा गया 1.5 करोड़ का चीनी मांझा, गोदाम में खेप देख पुलिस अफसर भी हैरान
मेरठ शहर में 250 से अधिक स्थाई और अस्थाई दुकानों पर खुलेआम चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है। निरंतर लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। संयुक्त व्यापार संघ ने एसपी सिटी के साथ पतंग विक्रेताओं से संपर्क कर चीनी मांझे की बिक्री रोकने का आग्रह किया है। इस सबके बीच कुछ पतंग विक्रेता भी अपनी दुकानों पर चीनी मांझे पर रोक का बैनर लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। शहर में इस्लामाबाद, गोलाकुंआ, खैरनगर और प्रह्लाद नगर में पतंग विक्रेताओं ने अपने घरों में चीनी मांझे का करोड़ों रुपये का स्टॉक किया हुआ है। इस संबंध में संयुक्त व्यापार संघ, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सहित समाजसेवियों को मांझे के कारण हो रहे हादसे को देखते हुए शिकायत की है। सदर, लालकुर्ती, कंकरखेड़ा, रोहटा रोड, गंगा नगर, शारदा रोड, बागपत रोड और माधवपुरम में खुलेआम चीनी मांझा बेचा जा रहा है। तीन माह पूर्व ही व्यापारियों ने बंगलूरू, दिल्ली से स्टॉक मंगवाकर अपने घरों में इकट्ठा कर लिया है। 26 जनवरी को वसंत पंचमी होने के कारण इस बार युवा, वृद्ध, बच्चे और महिलाएं सभी उत्साहित हैं। प्रतिदिन 5 लाख से अधिक की पतंग-मांझे की बिक्री हो रही है। इस बीच गोलाकुंआ, खैरनगर, सदर, लालकुर्ती सहित आसपास के क्षेत्रों में पतंग व्यापारी चीनी मांझे को प्लास्टिक का मांझा बताकर 200 रुपये की रील को 800 रुपये तक बेच रहे हैं। ऐसे में दुपहिया वाहनों पर चलते वाले लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। पतंग विक्रेताओं पर होगा मुकदमा दर्ज एसपी सिटी से बात कर चीनी मांझा बेचने वाले पतंग विक्रेताओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है। पतंग विक्रेताओं से संगठन पदाधिकारियों ने संपर्क कर आग्रह किया है कि हत्या के जिम्मेदार न बनें। अगर पुलिस द्वारा कारवाई की जाती है तो संगठन इसमें कोई सहायता नहीं करेगा। - अजय गुप्ता, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ हापुड़ रोड पर तीन दिन में पांच हादसे अकेले हापुड़ रोड चौराहे पर ही तीन दिन में पांच लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। इस्लामाबाद, गोलाकुंआ, खैरनगर में घरों से चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है। - अकरम गाजी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल यह भी पढ़ें:मेरठ कॉलेज मामला:नहीं बचेंगे आरोपी, होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, सामने आया College का ये चौंकाने वाला सच
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:50 IST
UP News : मेरठ में पकड़ा गया 1.5 करोड़ का चीनी मांझा, गोदाम में खेप देख पुलिस अफसर भी हैरान #CityStates #Meerut #Saharanpur #Baghpat #Bijnor #Muzaffarnagar #Shamli #MeerutSsp #UpPolice #UttarPradeshNews #MeerutPolice #SubahSamachar